Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. वहीं इससे पहले बयानों का दौर जारी है. बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) ने देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को लेकर तंज कसा है. पार्टी नेता संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य के गृह मंत्री, जो पहले मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) रह चुके हैं, उन्होंने अचानक अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है.
गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं: संजय राउत
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं लेकिन उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी। अचानक हमने देखा कि उनके घर के बाहर फोर्स वन के कमांडो खड़े हैं, नागपुर में 200 कमांडो खड़े हैं. हमारे गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं, कौन उन पर हमला करना चाहता है? क्या इजरायल या लीबिया उन पर हमला करने वाला है?रश्मि शुक्ला जो कि बीजेपी की डीजी हैं, उन्हें हमें बताना चाहिए कि मामला क्या है.
मामला बहुत ही गंभीर है: शरद पवार
मामले पर एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार को लगता है कि फडणवीस को कोई खतरा है तो उसे इस पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन यदि गृह मंत्री, जिन्हें पहले से ही उच्च सुरक्षा प्राप्त है, को अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है तो इस बात की संभावना है कि मामला बहुत गंभीर है.
क्यों बढ़ाई गई फडणवीस की सुरक्षा?
बता दें कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली है. जिसके बाद महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव (Maharashtra Politics) को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है और ‘फोर्स वन’ के पूर्व कर्मियों को तैनात किया गया है.
इसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि एहतियाती उपाय और किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. अधिकारियों ने साफ किया है कि उपमुख्यमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: फातिमा खान ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, चढ़ी पुलिस के हत्थे