चुनाव परिणामों के बीच महायुति नेताओं ने लगाए ठहाके… प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ इस तरह देखने को मिला संवाद

Published

Maharashtra Assembly Election Results: उम्मीद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जारी खींचातानी अब शांत हो जाएगी. क्योंकि महायुति गठबंधन एक बार फिर से सत्ता में काबिज होने के बेहद करीब है. विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तीनों दलों ने बेहतर प्रदर्शन किया और विपक्षी गठबंधन के घटक दलों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है. वहीं इस प्रचंड जीत के बाद महायुति के प्रमुख नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य की जनता और सहयोगी दलों का आभार जताया. भले ही चुनाव के दौरान अजित पवार के तेवर अलग-थलग देखने को मिले हों, लेकिन चुनाव परिणामों के बाद महायुति के तीनों नेताओं के बीच कुछ मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महायुति नेताओं के बीच कुछ ऐसा संवाद देखने को मिला…

एकनाथ शिंदे: “जनता को सब याद था. इस चुनाव में लोगों ने यह ध्यान रखा कि कौन आखिर किस पार्टी का है. (अजित पवार की तरफ इशारा करते हुए) वैसे आपकी कौन सी राष्ट्रवादी से हैं?” (ठहाकों के बीच) “और इनकी पार्टी आखिर किसकी है, लोगों ने यह तय कर लिया.”

अजित पवार: “इसी तरह जनता ने यह भी तो फैसला कर दिया कि शिवसेना आखिर किसकी है.”

एकनाथ शिंदे (जवाब में): “हमारी 56 सीटें आईं. अमित शाह जी, भूपेंद्र जी, नड्डा जी, राजनाथ सिंह जी हमारे साथ रहे.”

अजित पवार (हंसी में): “आठवले साहब भी तो हैं…”

एकनाथ शिंदे (जवाब में): “आठवले साहब तो हमारे साथ ही हैं. उनका तो सौ टका स्ट्राइक रेट रहता है.”

ये गठबंधन अगले 5 साल तक साथ मिलकर काम करेगा- अजित

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की मजबूती और उनके आगामी कामकाज की प्राथमिकताओं पर चर्चा की. उन्होंने “लड़की बहन योजना” को गेम चेंजर करार देते हुए कहा कि इसने हर विरोधी को परास्त कर दिया और ऐसी जीत उन्होंने अपनी याददाश्त में नहीं देखी.

अजित पवार ने कहा कि जीत से विचलित होने के बजाय यह उनकी जिम्मेदारी बढ़ाती है. उन्होंने वित्तीय अनुशासन और सभी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने ईवीएम पर आरोप लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने पहले लोकसभा और झारखंड चुनाव ईवीएम के कारण ही हारे थे, लेकिन इस बार जीत हासिल हुई.

अजित पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए अगले पांच वर्षों तक मिलकर काम करेगा. उनका जोर जिम्मेदार शासन और वित्तीय स्थिरता पर है, जिससे महाराष्ट्र के विकास की दिशा मजबूत हो सके.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *