Major accident in eastern Iran: कोयला खदान में विस्फोट से 28 मजदूरों की मौत, 17 से अधिक घायल

Published

Major accident in eastern Iran: पूर्वी ईरान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक कोयला खदान में विस्फोट से कम से कम 28 मजदूरों की मौत हो गई और 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में 24 लोग अभी भी लापता हैं और आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे का कारण मीथेन गैस रिसाव बताया जा रहा है, जो ताबास में एक कोयला खदान में हुआ है। जहां पर हादसा हुआ यह शहर राजधानी तेहरान से लगभग 540 किमी (335 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

फिलहाल, बचाव कार्य जारी है और मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीमें लापता मजदूरों की तलाश में जुटी हुई हैं।