सुपौल/बिहार: सुपौल से बड़ी खबर सामने आई है जहां एशिया के सबसे लंबे निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिर गया है. घटना सुबह करीब सात बजे की बतायी जा रही है. घटना में 30 से ज्यादा मजदूरों के पुल के स्पान के नीचे दबने की खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, सुपौल के बकोर में बन रहा यह पुल 984 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है, जो एशिया का सबसे लंबा पुल बताया जा रहा है. बकौर और भेजा के बीच मरीचा के पास पुल का गार्डर गिर गया है, पुल का हिस्सा गिरने के बाद कंपनी के सभी लोग भाग निकले.
जानकारी के मुताबिक इस ब्रिज का काम ट्रांस रेल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. पुल की कुल लंबाई 10.5 किलोमीटर है. इस पुल का निर्माण भारत माला प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. यह पुल सुपौल के बकौर से लेकर मधुबनी के भेजा तक बनना है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दबे हुए लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.