जम्मू कश्मीर हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाए सवाल, मोदी सरकार के दावे को खोखला बताया

Published

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर राज्य से इस वक्त एक खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर में एक बड़ी आतंकवादी घटना की खबर सामने आ रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला किया है। इस हमले में अब तक दस लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बस जम्मू कश्मीर के शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी कुछ आतंकवादियों ने उस बस पर गोलीबारी शुरू कर दी और हमले के बाद बस खाई में जा गिरी । बस में लगभग 50 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर उठाए सवाल

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, “हम अपने लोगों पर हुए इस भीषण आतंकवादी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जानबूझकर किए गए अपमान की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। मोदी (अब NDA) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का सारा प्रचार खोखला साबित होता है।”

लेखक – आयुष राज