Malawi Plane Missing: खबर अफ्रीकी देश से है जहां मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान लापता हो गया है, मलावी सरकार ने बताया है कि यह घटना बीते सोमवार (10 जून) को हुई जब विमान का रडार से संपर्क टूट गया। टीम विमान से संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है। सरकारी सूत्रों ने उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका जताई है।
उपराष्ट्रपति के साथ 9 लोग थे सवार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा (51) एक सैन्य विमान में सवार थे। विमान ने सोमवार की सुबह मलावा की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरी थी। इस विमान में उपराष्ट्रपति के साथ और 9 लोग सवार थे। वहीं, विमान को सुबह में मजुजु में लैंड करना था, लेकिन पहले ही विमान से संपर्क टूट गया।
उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका
विमान से संपर्क न हो पाने पर राष्ट्रपति ने खोज एवं बचाव अभियान का आदेश दिया। टीम विमान को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसके लोकेशन का पता नहीं पता चल पाया है। सूत्रों से पता चला है कि कम ही उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति जीवित बचे होंगे।
लेखक: रंजना कुमारी