मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के गठन को दी मंजूरी

Published

राजस्थान: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की गठन को मंजूरी दे दी है। इस समिति का उद्देश्य दल की अनुशासन स्थिति को सुनिश्चित करना है, ताकि पार्टी के विभिन्न स्तरों पर विवादों का समाधान किया जा सके।

खड़गे ने क्लस्टर-5 में आम चुनावों के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी को भी मंजूरी दी है। इस कमेटी को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तत्काल प्रभाव से नामित किया गया है। इसमें राणा केपी सिंह को चेयरमैन और जयवर्धन सिंह और इवन डुसुजा को मेंबर बनाया गया है।

यह कदम पार्टी के आंतरिक विवादों को हल करने और चुनाव योजना को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाने का हिस्सा है। खड़गे ने यह भी जताया है कि पार्टी को एकमतता और सामूहिक दृढ़ता के साथ चुनावों का सामना करना है और सभी विचारों का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है।