ममता बनर्जी का आरोप, “NITI आयोग की मीटिंग में राजनीतिक भेदभाव, किया गया माइक बंद”

Published

Niti Aayog Meeting: 27 जुलाई शनिवार यानी नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए हैं। वहीं नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची।

“मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने की इजाजत दी गई”

नीति आयोग की बैठक से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में “राजनीतिक भेदभाव” का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका माइक्रोफोन म्यूट कर दिया गया था और उन्हें पांच मिनट से ज्यादा बोलने की अनुमति नहीं दी गई। इसी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।” ममता बनर्जी ने आगे कहा “मैं बोलना चाहती थी लेकिन मेरा माइक म्यूट कर दिया गया था। मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने की इजाजत दी गई। मुझसे पहले लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की। विपक्ष से मैं अकेली थी जो भाग ले रही थी लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया। यह अपमानजनक है।”