Manipur Violence: मणिपुर पहुंची DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल, पीड़ितों से मिलने की नहीं मिली अनुमति, जानिए पूरा मामला…

Published

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष इंफाल पहुंच चुकी हैं। जहां उन्होंने मीडिया से बात की। मणिपुर पहुंचते ही स्वाती मालीवाल ने कहां कि,” मैं मणिपुरी बहनों की मदद करने आई हूँ”। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर हिंसा को लेकर स्वाती मालिवाल ने पीड़ितों से मिलने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी।

लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद स्वाति मालीवाल सरकार के बिना इजाजत के अब से कुछ समय पहले इंफाल एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि मैं सीधे सीएम कार्यालय जाऊंगी, मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मिलना चाहती हूं।

मैं यौन शोषण पीड़ितों से मिलना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि क्या उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श या कोई मुआवजा मिला है। वहीं, आगे डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि मैं मणिपुर सरकार से अपील करती हूं कि मैं राज्य के लोगों की मदद करने के लिए यहां आई हूं, कृपया मुझे ऐसा करने की अनुमति दी जाए।