Manish Sisodia Bail Plea: मनीष सिसोदिया की जमानत पर टली सुनवाई, खुद को जज ने किया केस से अलग

Published
Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia
Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia

Manish Sisodia Bail Plea: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज (11 जुलाई) सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वो अब टल गई है। सिसोदिया लगभग 16 महीने से जेल में बंद हैं और जमानत के लिए कई बार याचिका दायर कर चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई कर रहे जज ने इससे खुद को अलग कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर दिया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके मनीष सिसोदिया के खिलाफ शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज है। मनीष सिसोदिया ने इस केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार को करनी थी, वहीं अब संजय कुमार ने इससे खुद को अलग कर लिया है।

लेखक: रंजना कुमारी