Man ki Baat: आचार संहिता के चलते नहीं हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण

Published

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण नहीं हुआ, जिसकी वजह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) की लागू होना है, जो कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के आयोजन के समय स्थानीय स्तर पर चुनावी गतिविधियों पर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए लागू की गई है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है, लेकिन इस माह के कार्यक्रम का प्रसारण इस समय नहीं हुआ। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही कहा था कि ‘मन की बात’ चुनाव के बाद फिर से शुरू होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम प्रसारण में इसे बड़ी सफलता कहा और बताया कि इसके 110 एपिसोड के दौरान यह सरकार की छाया से भी दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगली बार मिलेंगे तो यह ‘मन की बात’ का 111 वां एपिसोड होगा। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के कारण, इस कार्यक्रम का प्रसारण विरामित किया गया है।

इस घटना ने दिखाया कि चुनावी आयोग और सरकार के बीच नीतियों के पालन में संघर्ष हो सकता है और यह भी दिखाता है कि राजनीतिक गतिविधियों को लेकर किस प्रकार की महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।