शिखर धवन के रिटायरमेंट पर गौताम गंभीर सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया

Published

Shikhar Dhawan: शिखर धवन रिटायरमेंट: भारत के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करके यह घोषणा की। जिसमें उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने उन्हें उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी

भारतीय टीम के मौजूदा कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने शिखर धवन को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “शानदार करियर के लिए बधाई शिखी! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी करेंगे उसमें ऐसी ही खुशी फैलाएंगे।”

पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी दी शुभकामनाएं

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम जाफर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “बड़े टूर्नामेंट के लिए जाने वाले व्यक्ति। उन्हें कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वे हकदार थे, लेकिन उन्हें पता था कि जब तक टीम जीत रही थी, तब तक उन्हें इस बात की परवाह नहीं थी कि प्रशंसा किसे मिल रही है। पूरी तरह से टीम मैन। शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *