Massive fire broke out in Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना स्टेशन के पास एक होटल में 25 अप्रैल गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में 6 लोगों को मौत हो गई। वहीं 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बता दें जिस वक्त आग लगी उस समय होटल में कई लोग मौजूद थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल की मदद से लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग इस कदर लगी थी कि आसपास के घर और दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।
कैसे लगी भीषण आग?
स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला कि आग गैस सिलेंडर से लगी जो कम समय में काफी तेजी के साथ फैल गई। जिसके बाद लोगों ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो विफल रहे। जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।