मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, 8 की मौत

Published
Massive fire broke out in Bus
Massive fire broke out in Bus

नई दिल्ली/डेस्क: हरियाणा के नूंह में एक बड़ा हादसा हो गया है। 17 मई शुक्रवार की रात नूंह में श्रद्धालुओं से भरी बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसमें 8 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से आग में झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग

बता दें हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। सभी मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर अपने-अपने घर लौट रहे थे। तभी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक बस रुक पाती तब तक बस में आग काफी तेजी के साथ फैल चुकी थी। वहीं देर रात लगभग 1:30 बजे जब आग की लपटें दिखाई दीं तो ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की कोशिश की साथ ही पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बस तक पहुंची तब तक कई लोग बुरी तरह से झुलस चुके थे। बता दें बस में लगभग 60 लोग सवार थे। जिनमें से 8 की आग में जिंदा जल कर मौत हो गई।

लेखक- प्रियंका लाल