Mathura : बरसाने में साधु संतों ने बुलाई पंचायत, कथावाचक प्रदीप मिश्रा का हुआ विरोध

Published

Radha Rani Controversy: मथुरा के बरसाना में आज साधू संत,धर्माचार्य और प्रमुख मंदिरों के सेवायत के साथ हजारों बृजवासियों ने एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। जहां पर एमपी के शिव पुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पुरजोर विरोध किया गया। बता दें की साधु संतों का कहना है कि की जिस तरह से प्रदीप मिश्रा ने ब्रज की लाडली श्री राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के संबंध को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद यहां के सभी लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर है।

पिछले कई दिनों से मथुरा में हो रहा विरोध

पिछले कई दिनों से लगातार यहां ब्रजवासियों के द्वारा प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें पहले प्रदीप मिश्र का पुतला तक दहन करते हुए एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। मगर उसके बाद भी सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा लगातार भगवान राधा कृष्ण को लेकर अपनी कथाओं में अनर्गल बातें कर रहे है। जबकि यहां ब्रजवासी लगातार मांग कर रहे है की वो राधा रानी के दरबार में आकर मांगी मांगे लेकिन अभी तक नही तो मांगी मांगी गई है और नही इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया में किसी तरह का कोई माफीनामा उन्होंने शेयर किया है ।

साधु संतों ने पंचायत में लिया निर्णय

इसी को लेकर अब इस पंचायत में निर्णय लिया है कि “जब तक ये पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना आकार राधा रानी के दर पर अपनी नाक रगड़ कर माफी नही मांगेगा तब तक उन्हे ब्रज में कही घुसने नही दिया जायेगा। उन्हें व्यास गद्दी पर नही बैठने दिया जायेगा। इसलिए ये तय किया गया है कि प्रदीप मिश्रा के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा।”

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *