हरदोई/उत्तर प्रदेश: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के हरदोई में एक मौलाना का आजादी को लेकर एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वायरल वीडियो एक मदरसे का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
स्वतंत्रता दिवस को लेकर मदरसों में ध्वजारोहण किए जाने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद हरदोई के भी मदरसों में ध्वजारोहण किए गए थे। ऐसे में टडियावा थाना इलाके के गोपामऊ से मदरसे में ध्वजारोहण के दौरान का एक विवादित वीडियो सामने आया है।
यह वीडियो गोपामऊ की लाल पीर मस्जिद के मदरसे का है। यहां पर वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ बच्चे तिरंगा फहरा रहे हैं, जिनमें एक तिरंगा उल्टा भी है। साथ ही वीडियो में मौलाना अब्दुल रहमान जामई की जहरीली तकरीर भी सुनाई पड़ रही है।
इसमें मौलाना कहते हुए देखा जा सकता है। कि “ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे आज भी लात मारते हैं।” वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।