लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने अपनी रणनीति को धार देने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने रविवार (11 अगस्त) को सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जोनल प्रभारी समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे।
UP उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार BSP?
इस बैठक में मायावती उपचुनाव को लेकर व्यापक चर्चा करेंगी और पार्टी का जोनवार फीडबैक लेंगी। साथ ही, उपचुनाव की सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा और एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। मायावती की इस बैठक को बसपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी इस बार के उपचुनाव में पूरी मजबूती से उतरने का मन बना चुकी है।
गौरतलब है कि बसपा पिछले कुछ समय से उपचुनाव में भागीदारी से परहेज करती आई है। लेकिन इस बार बसपा सुप्रीमो ने उपचुनाव में उतरने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। राज्य की 10 सीटों के लिए बसपा ने अभी से अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।
उपचुनाव BSP के लिए चुनौती!
यह उपचुनाव बसपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कभी उत्तर प्रदेश में अपने दम पर सरकार चलाने वाली मायावती की पार्टी इस समय मात्र एक विधानसभा सीट पर सिमट कर रह गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में भी बसपा को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी, हालांकि 2019 के चुनाव में बसपा गठबंधन के साथ 10 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी थी।
बसपा सुप्रीमो की यह बैठक पार्टी के लिए भविष्य की रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, खासकर तब जब बसपा को राज्य की राजनीति में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश करनी है।