हरदोई/उत्तर प्रदेश: हरदोई के मंझिला थाना इलाके में दलित किशोर की हत्या के मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने संज्ञान लिया है। मायावती के निर्देश पर बसपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला और परिवार को ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि बसपा उनके साथ है परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।
दरअसल, मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती मजरा पारा निवासी दलित राम वचन का 15 वर्षी पुत्र मुकेश का शव गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में 26 सितंबर की शाम को मिला था। किशोर के सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह व सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही सर्विलांस व स्वाट टीम को भी काम पर लगाया गया है।
बीएसपी प्रतिनिधि मंडल ने परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा
इस मामले को बसपा प्रमुख मायावती ने संज्ञान लिया और हरदोई जनपद के जिला अध्यक्ष रणधीर बहादुर को निर्देशित किया कि अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिले और उनको ढांढस बंधाकर पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।