सिरोही। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए राजस्थान और गुजरात पुलिस के बीच रेंज स्तरीय बॉर्डर बैठक हुई. शुक्रवार को आयोजित हुई इस बैठक में दोनों राज्यों के जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर, गुजरात के बनासकांठा रेंज बॉडर आईजी जे.आर मुथालिया, पाली आईजी आर सुहासा, गांधीनगर डीआईजी विरेंद्र सिंह मौजूद रहे. इस बैठक का आयोजन आइओसी गेस्ट हाउस में किया गया.
पुलिस ने तैयार की 900 अपराधियों की लिस्ट
रेंज अधिकारियों की इस बैठक में दोनों राज्यों के करीब 900 वांछित अपराधियों की सूची साझा की गई. जिनमें शराब तस्कर समेत अन्य मामलों में वांछित आरोपियों के नाम शामिल है. वहीं आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भी सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से रूबरू हुए.
मीडिया से बातचीत में आईजी जय नारायण शेर ने बताया कि “बैठक में संगठित अपराधों की रोकथाम, संगठित अपराधियों व सीमावर्ती जिलों में बनी अपराधिक गैंग की शीघ्र गिरफ्तारी, वांछित अपराधियों और स्थाई वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकर बैठक चर्चा हुई. साथ ही यह भी चर्चा की गई कि “दोनों राज्य के पुलिस अधिकारियों के पास अपराध से संबंधित इनपुट प्राप्त होने पर शेयर करने और थाना अधिकारी स्तर पर अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करेंगे.”
आपको बता दें कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से चुनाव में आचार संहिता की पालना करना था. वहीं अवैध शराब तस्करी, हथियारों की तस्करी हवाला कारोबार सहित अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही कोयला ईंधन लाइन एमडी ड्रग्स से संबंधित अपराधों की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.
इसके आलावा बैठक में चर्चा की गई कि “आगामी दिनों में संगठित अपराधों पर पुलिस प्रभावी योजना के साथ कार्रवाई करेगी”. बैठक में पाली रेंज आईजी आर सुहासा ने बताया कि बैठक में आगामी चुनाव में दोनों राज्यों के बॉर्डर पर मजबूत निगरानी रखने पर चर्चा हुई. इस दौरान एसपी ज्येष्ठा मैत्रैयी सहित कई जिलों के एसपी मौजूद रहे.