सदन एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट से सहमत, सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द…

Published

नई दिल्ली: एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई। जिसके बाद संसद ने ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किया गया है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर लोकसभा में महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा में वोटिंग कराई गई। वोटिंग के आधार पर रिपोर्ट को मंजूर कर लिया गया।

अडानी बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण- महुआ मोइत्रा

लोकसभा सदस्य के रूप में अपने निष्कासन पर महुआ मोइत्रा ने कहा, “अगर इस मोदी सरकार ने सोचा कि मुझे चुप कराकर वे अडानी मुद्दे को खत्म कर देंगे, मैं आपको यह बता दूं कि इस कंगारू कोर्ट ने पूरे भारत को केवल यह दिखाया है कि आपने जो जल्दबाजी और उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है, वह दर्शाता है कि अडानी आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है, और आप एक महिला सांसद को समर्पण करने से रोकने के लिए उसे किस हद तक परेशान करेंगे।”

बता दें कि लोकसभा में महुआ मोइत्रा को टीएमसी सांसद के रूप में निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्षी सांसद संसद परिसर से वॉकआउट कर गए।  इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल है।

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही सोमवार (11 दिसंबर) की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी जा रही है.