Mumbai Weather Update: मुंबई में भारी बारिश जारी है मौसम विभाग ने अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने के बाद सभी आपातकालीन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। सभी एजेंसियां को यह आदेश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिया गया है। केवल इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने सिर्फ जरूरी काम रहने पर ही आम नागरिकों को घर से बाहर निकलने की अपील की है।
रात से ही मुंबई में हो रही भारी बारिश
महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने जनजीवन को गंभीर रुप से प्रभावित कर दिया है। मध्य रेलवे के मार्गो पर उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित हो गई है और शहर की सड़कों पर जलभराव हो चुका है। ठाणे में अलग-अलग इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया जिसके बाद लगभग 54 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
लेखक – आयुष राज