मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर जारी किया अलर्ट, दो दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

Published
Weather Updates 23 August
Weather Updates 23 August

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी ने लोगों को दिनभर परेशान किया है। उमस से लोग बेहाल दिखे। हालांकि, बीच-बीच में तेज हवा चलने से थोड़ी राहत मिलती रही है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार और बुधवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार यानि कल तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी। इससे अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि प्री मॉनसून की पहली ही बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गई थी।

लेखक – आयुष राज