राजधानी में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अगले 6 दिनों तक कोई राहत नहीं

Published
NCR Weather Report
NCR Weather Report

नई दिल्ली/डेस्क: देश की राजधानी सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू से लोगों की हालत खराब होती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 46-47 डिग्री पहुंच गया है.

राहत पाने का इंतजार

आमजन इस गर्मी से राहत पाने का इंतजार कर रहे हैं. लू की चपेट में आने से बचने के लिए लोगों को सलाह है कि दिन में बहुत ज़रूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले.

रात में भी चढ़ा पारा

आपको बता दें, दोपहर के साथ-साथ रात में भी इस मौसम से राहत नहीं मिल रही. रात में भी न्यूनतम तापमान 33 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने भी गुरूवार के लिए गर्मी और लू के लिए ओरेंज अलर्ज जारी किया है और अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का बयान

हीटवेव की स्थिति पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, “उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इसके लिए हमने राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लू लगने वाले मरीज़ों के लिए बिस्तर तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.”

लेखक- वेदिका प्रदीप