चित्तौड़गढ़ l जिले की गंगरार उपखंड में संचालित हो रहे मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों के घेरे में दिखाई दे रही है. बता दें कि यूनिवर्सिटी परिसर में शनिवार रात को कश्मीरी छात्रों और स्थानीय छात्रों के बीच कहासूनी हो गई. इसी बीच छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी और चाकू बाजी हुई. घटना में करीब आधा दर्जन छात्रों के घायल होने की सूचना है. घटना में घायल हुए छात्र आयुष की हालत गंभीर होने के चलते उसे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया.
बता दें कि घटना के दौरान कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में विवादित नारे भी लगाए. घटना की सूचना मिलते ही गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया. मामले को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 37 छात्रों को डिटेन किया है. बताया जा रहा है कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बीती रात मेस में खाने की मामूली बात को लेकर विवाद हो गया.
देखते ही देखते कहासूनी मारपीट में बदल गई. कश्मीरी छात्र और स्थानीय छात्र गुट बना कर आमने-सामने भिड़ गए. जिसमें कश्मीरी छात्रों की ओर से चाकू और डंडों से वार किया गया. वहीं घटना के दौरान कश्मीरी छात्रों ने समुदाय विशेष के नारे भी लगाए और पत्थरबाजी की. जिसमें यूनिवर्सिटी परिसर में बने मंदिर को क्षति पहुंची.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस के अनुसार मिली जानकारी मे दोनों ही पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं, जिस पर जांच की जा रही है. वहीं प्लेसमेंट डायरेक्टर हरीश गुरनानी ने बताया कि मैस में खाने के दौरान पानी को लेकर बात बिगड़ गई.
(Also Read- गुरदासपुर के गांव चावा में एक बेकाबू ट्राले की चपेट में आने से 2 की मौत)