MI vs RCB: आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे मुंबई और बैंगलुरू के जाबांज

Published
MI vs RCB

नई दिल्ली/डेस्क: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आज 25वां मैच है जिसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (MI vs RCB) का जोरदार फेसऑफ होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (MI vs RCB) के बीच आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा. इस मैच में आज दिग्गज खिलाड़ियों के बीच रोमांच से भरी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की इनिंग देखने को मिलेगी.

दोनों ही टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं जो कि आज आमने-सामने होंगे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच आज दर्शकों को कमाल का मैच देखने का मौका मिल सकता है.

आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 152.17 की स्ट्राइक रेट बना लेते हैं. वहीं, बुमराह ने भी कोहली का विकेट 4 बार अपने नाम किया है.

आरसीबी के प्लेइंग 11 की बात करें तो विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल हो सकते हैं.

वहीं, मुंबई इंडियंस अपने प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह को उतार सकती है.

लेखक- वेदिका प्रदीप