जम्मू-कश्मीर के नगरोटा से विधायक Devender Singh Rana का निधन, जानिए व्यवसायी से राजनेता बनने तक कैसा रहा सफर

Published
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा से विधायक Devender Singh Rana का निधन, जानिए व्यवसायी से राजनेता बनने तक कैसा रहा सफर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक Devender Singh Rana का गुरुवार को 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया. हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

कौन हैं Devender Singh Rana?

व्यवसायी से राजनेता बने देवेंद्र सिंह राणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई थे. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का प्रतिनिधित्व करने वाले और कभी उमर अब्दुल्ला के करीबी और  सहयोगी रहे देवेंद्र सिंह राणा ने अक्टूबर 2021 में भाजपा में शामिल हुए.  

ये भी पढ़ें :

देवेन्द्र सिंह राणा ने हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नगरोटा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जोगिंदर सिंह को 30,472 मतों के बड़े अंतर से हराया. वहीं   2014 की “मोदी लहर” के बावजूद राणा ने  2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर नगरोटा से जीत हासिल की थी.

जैमकैश व्हीकल एड्स के संस्थापक हैं राणा

वहीं एक व्यवसायी के तौर पर  जैमकैश व्हीकल एड्स के संस्थापक के रूप में, राणा ने जम्मू और कश्मीर में कार बाजार को नया रूप दिया, जिससे उत्तर भारत में मारुति कार के शीर्ष विक्रेता के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई. उन्होंने टेक वन टीवी की भी स्थापना की जिससे उनके व्यवसाय में मीडिया भी शामिल हो गया.

शोक संवेदनाओं का लगा तांता

राजनीतिक स्पेक्ट्रम के सभी राजनेताओं ने राणा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि देश ने एक देशभक्त और व्यापक रूप से सम्मानित नेता खो दिया है, जो लोगों के कल्याण के लिए समर्पित थे.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी भाजपा विधायक देवेंद्र राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि देविंदर राणा जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना.

राणा के निधन की खबर पर पार्टी के सहकर्मी, मित्र और समर्थक जम्मू में गांधी नगर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने तथा उनके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुए.