विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर चर्चा में… ED ने की तड़के में छापेमारी

Published

नई दिल्ली/डेस्क: समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है. जाजमऊ स्थित आवास पर पहुंची ईडी की टीम ने सीसीटीवी की लाइन काट दी गई है. इरफान सोलंकी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वे एक महिला की प्रॉपर्टी में आगजनी के मामले में पिछले साल से जेल में बंद हैं. यूपी चुनाव 2022 में जीत के बाद से इरफान की मुश्किलें बढ़ी हुई है.

इरफान सोलंकी के साथ उनके भाई और अन्य रिश्तेदारों के घर पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. टीम ने सभी के मोबाइल जब्‍त कर लिए गए हैं और जांच जारी है. जहां परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ व अन्य छानबीन की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी इरफान सोलंकी की बेनामी संपत्ति को लेकर जांच कर रही है. हालांकि अभी इस मामले में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

आचार संह‍ित उल्‍लंघन मामले में 14 मार्च को फैसला

सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे का भी रमजान माह में फैसला होगा. अभियोजन के उच्च न्यायालय में निगरानी अर्जी दाखिल करने के कारण निर्णय नहीं हो सका. न्यायालय ने सुनवाई की तारीख 14 मार्च नियत की है. उसी दिन इरफान के खिलाफ आगजनी के मुकदमे का फैसला हो सकता है.

जानकारी के लिए हम आपको बता दें, कि मामला सामने आने के बाद दिसंबर 2022 में इरफान सोलंकी को जेल भेज दिया गया था. हालांकि इरफान सोलंकी ने खुद को निर्दोष बताते हुए उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है. सपा विधायक इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. साल 2011 में भी उन पर आईएएस अधिकारी ऋतु महेश्वरी से दुर्व्यवहार का आरोप लगा था.

लेखक: इमरान अंसारी