भगवान राम को ‘मांसाहारी’ बताने पर बुरे फंसे विधायक जितेंद्र

Published
Image Source: Twitter/@Awhadspeaks

नई दिल्ली/डेस्क: एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड की मुश्किलें बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रभु श्रीराम के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई के घाटकोपर थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जितेंद्र आव्हाड ने अपने बयान में कहा था, ‘राम हमारे हैं, बहुजन के हैं। राम शिकार करके खाते थे. आप क्या चाहते हैं कि हम शाकाहारी बन जाएं पर हम राम को अपना आदर्श मानते हैं और मटन खाते हैं।’

इसके परिणामस्वरूप, उनकी इस बयान के चलते विरोध हो रहा है और बीजेपी विधायक ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस बयान के बाद देशव्यापी विरोध का सामना कर रहे जितेंद्र आव्हाड से स्पष्टीकरण की मांग की गई है, लेकिन उन्होंने अपने बयान को कायम रखने का स्टैंड लिया है।

हालांकि, भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से विधायक जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि कभी-कभी गलती हो जाती है। अपने बयान पर माफी मांगते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वह इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहते थे।

लेकिन वाल्मिकी रामायण में कई कांड हैं, जिनमें अयोध्या कांड भी है। इसमें श्लोक नंबर 102 है, जिसमें इसका जिक्र है। आव्हाड ने कहा,’मैं बिना रिसर्च कुछ नहीं बोलता। मैं मुद्दे को तूल नहीं देना चाहता, लेकिन अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं खेद व्यक्त करता हूं। कभी-कभी गलती हो जाती है

लेकिन वाल्मिकी रामायण में कई कांड हैं, जिनमें अयोध्या कांड भी है। इसमें श्लोक नंबर 102 है, जिसमें इसका जिक्र है। आव्हाड ने कहा,’मैं बिना रिसर्च कुछ नहीं बोलता। मैं मुद्दे को तूल नहीं देना चाहता, लेकिन अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं खेद व्यक्त करता हूं। कभी-कभी गलती हो जाती है।

लेखक: करन शर्मा