नई दिल्ली/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के डोडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मोहम्मद रफी नाम का एक शख्स पुलिस अधिकारी की AK-47 लेकर भाग गया। जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह घेराबंदी की गई। वहीं 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसओजी के जवानों द्वारा मोहम्मद रफी को पकड़ लिया गया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। साथ ही उससे राइफल जब्त कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की राइफल लेकर भागने वाला मोहम्मद रफी गिरफ्तार
डोडा में तलाशी अभियान पर एसएसपी डोडा जावेद इकबाल ने कहा, “कल शाम एक व्यक्ति पुलिस का हथियार लेकर भाग गया। भारतीय सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान चल रहा था और हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
बता दें, डोडा के भद्रवाह तहसील के त्रोन इलाके में 18 जून को मोहम्मद रफी नाम के एक शख्स ने एक एसपीओ को चकमा देते हुए उसकी गाड़ी और AK-47 राइफल लेकर फरार हो गया। जिसके बाद एसपीओ ने काफी शोर मचाया लेकिन मोहम्मद रफी वहां से भागने में कामयाब रहा। इस घटना के बाद पुलिस मोहम्मद रफी की तलाश में जुट गई। वहीं 12 घंटे की तलाश के बाद मोहम्मद रफी अब पुलिस की गिरफ्त में है।
लेखक-प्रियंका लाल