उत्तर प्रदेश: विकासखण्ड बिरधा अंतर्गत ग्राम बंट में डायरिया फैलने से बच्चे महिलाओं सहित 50 से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए, जिनमें 15 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरिया फैलने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य टीमें मौके पर पहुंच गई और इलाज शुरू कर दिया गया।
वहीं बताया गया है कि गांव में लगे हैण्डपम्प के पास फैली गंदगी के चलते लोग के डायरिया से ग्रस्त हुए है, वहीं मरीजों ने बताया कि कई दिनों से साफ सफाई नहीं हो रही है और हैण्डपम्प के पास काफी जल भराव है, उसी का पानी उनकी बस्ती के लोग पी रहे हैं। थाना पाली के ग्राम बंट के मोहल्ला अहिरवार बस्ती में पिछले तीन दिनों से डायरिया फैलने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। पिछले 3 दिनों में 15 से अधिक लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पतालमें भर्ती कराया गया है, वहीं 36 लोगों का गांव में ही उपचार चल रहा है।
हैण्डपम्प के पास पानी की निकासी न होने के कारण एक गड्ढे में पानी भरा हुआ है, पास में ही गंदगी पड़ी हुई है। सफाईकर्मी सफाई करने के लिए उनकी बस्ती में आते नहीं है। कई बार सफाई के लिए कहा गया है कि लेकिन कोई नहीं आया। गांव में डायरिया फैलने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और इलाज शुरू कर दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इम्तियाज अहमद ने बताया कि ग्राम बंट में ग्रामीणों में डायरिया फैलने की शिकायत मिलने पर तत्काल टीमों को भेजकर उपचार कराया गया। गंभीर हालत होने पर मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार चल रहा है, इसके अलावा गांव में साफ सफाई कराने के निर्देश पंचायत विभाग को दिए गए है।
लेखक: इमरान अंसारी