मॉस्को बना शमशान… हमले ऐसा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी हैरान

Published

नई दिल्ली/डेस्क: रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को हमलावरों ने एक बड़े समारोह स्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण लगभग 100 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. हमलावरों ने गोलीबारी के बाद समारोह स्थल को आग लगा दी.

इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. कुछ दिन पहले ही देश में हुए चुनाव में जीत हासिल कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सत्ता पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया था. हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस ने ये आतंकी हमला करवाया लेकिन अमेरिका में इस हमले को लेकर कई तरह की कॉन्स्पिरेसी थ्योरी चल रही है.

पिछले 25 सालों के दौरान मॉस्‍को कई बड़े हमलों का गवाह रहा है, जिसमें सैकड़ों मासूम लोगों की जान गई है. आइए आपको बताते हैं कि कब-कब मॉस्‍को में हुए बड़े हमले…!

अपार्टमेंट इमारत पर बमबारी, 118 मरे (1999): 13 सितंबर, 1999 को तड़के दक्षिणपूर्वी मॉस्को में एक आठ मंजिला इमारत में हुए बम विस्फोट में 118 लोग मारे गए थे. यह हमला अपार्टमेंट इमारतों पर हुए पांच हमलों में से एक था, जिसमें मॉस्को और दक्षिणी रूस में दो सप्ताह की अवधि में कुल 293 लोग मारे गए थे.

थिएटर बंधक मामला, 130 लोगों की जान गई (2002): 23 अक्टूबर 2002 को एक संगीत कार्यक्रम के दौरान 21 पुरुष और 19 महिला चेचन विद्रोहियों के एक समूह ने मॉस्को के डबरोव्का थिएटर पर धावा बोल और 800 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था.

रॉक कॉन्सर्ट में हमला, 15 मरे (2003): 5 जुलाई 2003 को रूस द्वारा चेचन अलगाववादियों के रूप में पहचानी गई दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने मॉस्को के पास तुशिनो हवाई क्षेत्र में एक रॉक कॉन्सर्ट के दौरान खुद को उड़ा लिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हो गए.

मेट्रो बम विस्फोट, 41 मरे (2004): 6 फरवरी, 2004 को एक चेचन समूह ने सुबह के व्यस्त समय के दौरान खचाखच भरे मॉस्को मेट्रो में बम विस्फोट किया, जिसमें 41 लोग मारे गए. यह विस्‍फोट ऐसे समय में हुआ, जब लोग अपने काम के लिए निकलते हैं. इसके बाद मेट्रो सेवा भी काफी समय तक बाधित रही.

मेट्रो में आत्मघाती हमला, 40 मरे (2010): 29 मार्च 2010 को दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने मॉस्को मेट्रो में आत्‍मघाती हमला किया. इने हमलों में 40 लोग मारे गए.

हवाईअड्डे पर हमला, 37 मरे (2011): 24 जनवरी, 2011 को मॉस्को डोमोडेडोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अराइवल हॉल में एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया, जिसमें 37 लोग मारे गए. काकेशस अमीरात समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

लेखक: इमरान अंसारी