बागपत/उत्तर प्रदेश: आपने अक्सर कलयुगी सास-ससुर और पति के बारे में सुना होगा, लेकिन यूपी के बागपत में मामला कुछ उलटा है। यहां पर एक कलयुगी बहू की घिनौनी करतूत उजागर हुई है। कलयुगी बहू ने पहले अपने पति के साथ मारपीट की, फिर सास ससुर से साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और उनके मकान पर कब्जा कर लिया।
बता दें कि पहले तो बहू ने घर पर कब्जा किया और फिर पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं परिवार को बेघर करने के बाद कलयुगी बहू कुछ युवकों के साथ मकान में मजे से रह रही है और ससुराल पक्ष के लोग सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार ने मामले में अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद एएसपी ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बागपत जनपद के बनौली कस्बे का है। जहां अभिनव पुत्र अमरपाल की शादी कलीना गांव की रहने वाली युवती के साथ 5 वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ दिन बाद ही अभिनव की धर्मपत्नी ने अपने पति सहित सास-ससुर का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई, जब कलयुगी बहू ने अपने सास-ससुर और पति को अपने परिवार के साथ मिलकर पीटा और उन्हें, उन्हीं के घर से निकाल दिया।
घटना सीसीटीवी में कैद
बहू का अत्याचार यहीं नहीं रुका उसने मकान में रखे सामान को चोरी कर अपने परिजनों को सौंप दिया और मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी तोड़फोड़ की। परिवार ने बहू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बहू ने मकान के सभी ताले तोड़कर सारा सामान निकाल कर अपने परिजनों को दे दिया, जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है।
बहू ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने ही घर में की तोड़-फोड़
सीसीटीवी में कुछ लोग घर का ताला तोड़ते हुए और कैमरे के साथ तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कलयुगी बहू भी उनकी मदद करती नजर आ रही है। फिलहाल सास-ससुर और कलयुगी बहू का पति अभिनव दर-दर की ठोकरे खाने के लिए भटक रहा है।
अपने दो बेटों और माता पिता के सड़क पर भटक रहा है पति
वहीं, अभिनव के दो बेटे जिनकी उम्र करीब 2 वर्ष और 3 वर्ष है, वह भी अपने पिता के साथ दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। पीड़ित अभिनव अपने माता-पिता के साथ एएसपी ऑफिस पहुंचा जहां उसने अपनी धर्मपत्नी से अपनी जान-माल का खतरा जताया है और कहा है कि उसकी पत्नी बदमाशों के संपर्क में है और उसे जान का खतरा बना हुआ है। उनके मकान पर कब्जा किया हुआ है।
हांलाकि, एएसपी मनीष मिश्रा ने क्षेत्राधिकार बागपत को इस मामले की जांच सौंपी है और 2 दिन में जांच की रिपोर्टर मांगी है। जांच के बाद कलयुगी बहू पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल डर के साए में जी रहे अभिनव और उसके माता-पिता दर-दर भटकने को मजबूर हैं।