Muhurat trading 2023: दिवाली की छुट्टी के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में एक घंटे तक कारोबार होगा। उसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल में मुहूर्त ट्रेडिंग बेहद खास कही जा सकती है। निवेशकों का मानना है कि दिवाली स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान निवेश करने से अच्छा मुनाफा होगा। इसीलिए कई निवेशक सोचते हैं कि इस मुहूर्त ट्रेडिंग को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। मालूम हो कि इस साल 2023 के मुहूर्त ट्रेडिंग समय की जानकारी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई द्वारा पहले ही घोषित की जा चुकी है। आइए बाजार विशेषज्ञों की जुबानी जानते हैं कि इस मुहूर्त के दौरान अगर आप सोना-चांदी खरीदते हैं तो कितना मुनाफा मिलने की संभावना है।
माना जाता है कि दिवाली के मौके पर नया निवेश शुरू करने से अच्छा मुनाफा होता है। भारतीय युवा इस दिवाली के दिन मुख्य रूप से म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करते हैं। साथ ही यह भी कहा जा सकता है कि सोने और चांदी में निवेश सबसे आगे रहेगा।
किसमें करें निवेश- सोना या चांदी?
हालांकि, कई लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि सोने या चांदी में किसमें निवेश करें। कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने और चांदी के पास महंगाई को मात देने का अच्छा मौका है। इन बहुमूल्य खनिजों की कीमतें कई दिनों से बढ़ रही हैं। आगे इसमें और बढ़ोतरी की गुंजाइश है।
सोना और चांदी ने चमादी निवेशकों की किस्मत!
बता दें किं कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन, इजराइल-हमास युद्ध जैसी अनिश्चित स्थितियों का सामना करने पर सोना और चांदी निवेशकों के लिए स्वर्ग बनकर उभरें। हालांकि, चांदी का उपयोग ज्यादातर औद्योगिक रूप से किया जाता है। इसीलिए बाजार विशेषज्ञ इस दिवाली निवेश करते समय सोने की बजाय चांदी पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह देते हैं। धातुओं की मांग और आपूर्ति सीमा की तुलना करने पर ये बातें सामने आईं।
चांदी ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया!
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज मार्केट में दिवाली 2022 पर सोने की कीमत 50, 580 रुपये है। अब इस दिवाली 59, 650 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानी पिछले साल से अब तक सोने ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह, पिछली दिवाली चांदी की कीमत 57,748 रुपये है। आज एमसीएक्स में प्रति किलो रेट 57,748 रुपये है। यह 70 हजार के पार कारोबार कर रहा है। इसने एक साल में 21.25 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शुभ मुहूर्त
सर्कुलर के अनुसार एनएसई और बीएसई ने पहले ही मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है। यह मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार, 12 नवंबर 2023 को शाम 6 बजे से शाम 7:15 बजे तक होगी। इसमें शाम 6 से 6.15 बजे तक 15 मिनट का प्री-मार्केट ओपनिंग सेशन शामिल है। ट्रेडिंग इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव, मुद्रा डेरिवेटिव, इक्विटी वायदा, विकल्प, प्रतिभूति उधार, उधार आदि पर की जाती है।