Mukesh Ambani ने दिया तोहफा, अब फ्री और 4K में देख पाएंगे Cricket

Published
Image Source: JIO

नई दिल्ली/डेस्क: अगर मुकेश अंबानी नहीं होते तो सोचिए भारत में सोशल मीडिया का क्या होता? अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि आज जो भी प्रभावशाली लोग करोड़ों कमा रहे हैं, वे जियो के आने के बाद ही ऐसा कर पाए।

Jio को 27 दिसंबर 2015 को लॉन्च किया गया था, जिसने सबसे पहले सभी को मुफ्त में 4G सेवाएं प्रदान की और सभी सेवा प्रदाताओं के ग्राहक आधार को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर स्थानांतरित कर दिया।

आज स्थिति ऐसी है कि एयरटेल के अलावा कोई भी जियो के सामने नहीं टिक पा रहा है। मुकेश अंबानी बहुत दूरदर्शी व्यापारी हैं, उन्हें पता था कि डेटा नया तेल है।

अब उन्हें भारत में क्रिकेट का क्रेज समझ में आ गया हैं, इसीलिए अब से सभी मैच JioCinema और Sports18 पर प्रसारित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत आज से शुरू हो रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच से होगी। अब मुफ़्त स्ट्रीमिंग एक उद्योग मानक है।

जहां आपको वर्ल्ड कप 4K में मिलेगा, वहीं Jio आपको सभी मैचों को 4K क्वालिटी में स्ट्रीम करने की सुविधा भी देगा। वोडाफोन आइडिया को खत्म करने के बाद अब मुकेश अंबानी की नजर हॉटस्टार पर है।

लेखक: करन शर्मा