Mumbai Crime News: सॉफ्ट टच स्पा में हुई हत्या का मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा; ‘गजनी’ की तरह सिद्धप्पा वाघमारे ने जांघ पर गुदवाए थे दुश्मनों के 20-22 नाम

Published

Mumbai Crime News: मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित सॉफ्ट टच स्पा में 50 वर्षीय गुरु सिद्धप्पा वाघमारे की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने कार्रवाई की है। कल के दिन इस हत्या के सिलसिले में नालासोपारा और कोटा से चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो से पूछताछ जारी है।

आरोपी के खिलाफ पुलिस का एक्शन

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद फिरोज अंसारी (26) को नालासोपारा से और साकिब अंसारी को कोटा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य दो संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

टैटू से मिली अहम लीड

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाघमारे की दोनों जांघों पर 20-22 लोगों के नाम के टैटू थे। इन्हीं नामों की सूची में से एक नाम से पुलिस को महत्वपूर्ण लीड मिली, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

हत्या की घटना

पुलिस ने बताया कि वाघमारे विलेपार्ले इलाके का निवासी था। 23 जुलाई को वाघमारे ने अपनी महिला मित्र और वर्ली के स्पा में काम करने वाले तीन कामगारों के साथ सायन में पार्टी की थी। इसके बाद, वाघमारे अपनी महिला मित्र के साथ वर्ली के स्पा में गया जहां उसकी हत्या कर दी गई।

सायन में पार्टी के बाद रात 12:30 बजे ये सभी वर्ली के सॉफ्ट टच स्पा पहुंचे और रात 2:00 बजे के करीब स्पा के तीनों कामगार बाहर चले गए। तभी दो अज्ञात व्यक्ति स्पा के अंदर घुस आए और धारदार हथियार से वाघमारे का गला रेतकर हत्या कर दी। वाघमारे ने अपने आपको बचाने की कोशिश की, जिससे उसके हाथ पर भी गंभीर चोट आई।

सूचना और पुलिस की कार्रवाई

इस घटना के बाद अगली सुबह, मृतक वाघमारे की महिला मित्र ने स्पा के मालिक को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल किया। पुलिस को दोपहर 1:45 बजे सूचना मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और स्पा में काम करने वाले कामगारों समेत मृतक के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल, वर्ली पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने स्पा के मालिक से भी लगातार पूछताछ जारी रखी है।