PET परीक्षा को लेकर मुजफ्फरनगर प्रशासन अलर्ट, 50 हजार छात्र देंगे परीक्षा

Published

उत्तर प्रदेश/मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर प्राइमलरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) की परीक्षा को लेकर मुज़फ्फरनगर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधको के साथ बैठक कर परीक्षा को नकल विहीन करने के लिए दिशा निर्देश दिए. और शासन से प्राप्त दिशा निर्देश उसे अवगत कराया. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि कोई भी छात्र परीक्षा में हाथ पर घड़ी बांधकर नहीं जाएगा. तुम ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. जनपद के 26 केंन्द्रो पर 50 हजार छात्र PET परीक्षा देंगे. PET की परीक्षा आगामी 28-29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. छात्रों ट्रांसपोर्टेशन के लिए मुजफ्फरनगर परिवहन भी अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा.