देश की टॉप यूनिवर्सिटी के नाम आए सामने, जानें किन-किन यूनिवर्सिटी को मिली जगह!

Published

NIRF Ranking: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की NIRF रैंकिंग जारी की है। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ समेत अन्य स्ट्रीम के कॉलेज देखने को मिलेंगे। रैंकिंग देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जा सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बेंगलुरु को मिला है।

देश के टॉप 5 यूनिवर्सिटीज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस
  • जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी

NIRF आखिर है क्या ?

भारत सरकार द्वारा लागू एक प्रणाली है जो देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग करने के लिए प्रयोग की जाती है। इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। NIRF की रैंकिंग रिपोर्ट हर साल जारी की जाती है और यह भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और संस्थानों के प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण मापदंड बन चुकी है। इस प्रणाली का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और छात्रों को सही संस्थान चुनने में मदद करना है।