Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजली

Published
Narendra Modi Oath Ceremony
Narendra Modi Oath Ceremony

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। वे शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में पीएम पद की शपथ लेंगे। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। शपथ ग्रहण से पहले मोदी राजघाट और सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। कड़ी सुरक्षा के साथ ही दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है।

शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी अटल स्मृति स्थल पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता राजनाथ सिंह शपथ ग्रहण समारोह से पहले ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।

लेखक: रंजना कुमारी