देहरादून में जुटे देशभर के बुनकर और शिल्पकार,पारंपरिक वस्त्र कला को दे रहे बढ़ावा

Published
National Silk Expo

National Silk Expo: उत्तराखंड की राजधानी में देशभर से आए बुनकर और शिल्पकार अपने हाथों से बनाए गए सिल्क और अन्य वस्त्रों के साथ नेशनल सिल्क एक्सपो में मौजूद हैं. इस एग्जीबिशन का उद्देश्य देश की पारंपरिक वस्त्र कला को बढ़ावा देना और लोगों को सिल्क की विभिन्न शैलियों से परिचित करवाना है.

पैसिफिक मॉल में 16 से 24 नवंबर 2024 तक चलने वाले इस एक्सपो (National Silk Expo)में बनारसी सिल्क, कांचीपुरम सिल्क, भागलपुरी सिल्क, तसर सिल्क, इराकल सिल्क और अन्य क्षेत्रीय सिल्क वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां साड़ियों, दुपट्टों, सूट्स, स्टोल, और अन्य परिधानों की विस्तृत श्रृंखला भी उपलब्ध है। इसके अलावा, कारीगर अपनी पारंपरिक बुनाई तकनीकों और डिज़ाइनों को प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को खास अनुभव मिलेगा।

एक्सपो में लगाए गए स्टॉल

एक्सपो में कई प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां हस्तशिल्प और हैंडमेड ज्वेलरी भी प्रदर्शित की जा रही है। स्थानीय लोग और पर्यटक इस एग्जीबिशन (National Silk Expo) में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और देश के विभिन्न भागों से आए सिल्क के अद्भुत कलेक्शन को सराह रहे हैं। आयोजकों के मुताबिक इस प्रकार की प्रदर्शनी बुनकरों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और लोगों को भारतीय संस्कृति और विरासत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं।

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कल, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी

निशुल्क प्रवेश के साथ यह एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा. यह आयोजन देहरादून के लोगों के लिए एक खास अवसर है, जिसमें वो सिल्क की अनोखी विरासत और विभिन्नता का आनंद ले सकते हैं।

Maharashtra Election: कैशकांड पर कांग्रेस का बड़ा हमला BJP को घेरा, सुप्रिया श्रीनेत खुलासा |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *