National Unity Day: गुजरात के केवड़िया से PM मोदी का संबोधन, कहा- ‘आतंकवादियों के ‘आकाओं’ को पता है कि भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा’

Published
National Unity Day

National Unity Day: पीएम मोदी आज (30 अक्टूबर) गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आंतकियों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को देश छोड़ना होगा.

राष्ट्रीय एकता दिवस की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) पर सभी देशवासियों को बहुत बधाई देता हूं. इस बार का राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है. एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का भी पावन पर्व है.

पीएम मोदी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

दीपावली दीपों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है, पूरे देश को प्रकाशमय कर देती है. अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है. अनेक देशों में इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. मैं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज से सरदार पटेल का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरू हो रहा है. आने वाले 2 वर्षों तक देश सरदार पटेल की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव मनाएगा. ये भारत के प्रति उनके असाधारण योगदान के प्रति देशवासियों की कार्यांजलि है.”

वन नेशन, वन इलेक्शन पर कर रहे हैं काम

अब हम वन नेशन, वन इलेक्शन पर काम कर रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती देगा और देश विकसित भारत के सपने को पार करने में और नई गति प्राप्त करेगा, समृद्धि प्राप्त करेगा.”

पीएम मोदी ने आंतक का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आतंकवादियों के ‘आकाओं’ को अब पता है कि भारत को नुकसान पहुंचाया तो भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा. पूर्वोत्तर ने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन हमने संवाद, विश्वास और विकास के जरिए अलगाव की आग को शांत किया है. बीते 10 सालों के अथक प्रयासों से आज नक्सलवाद भी भारत में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है.”

यह भी पढ़ें: LAC से पीछे हटीं भारत-चीन की सेना, दीपावली के अवसर पर एक-दूसरे का मुंह मीठा करेंगे जवान