Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शरद पवार गुट की NCP (SP) ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार पार्टी ने इस लिस्ट में काटोल के उम्मीदवार को बदल दिया गया है. पार्टी ने इस सीट से पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जगह अब उनके बेटे सलील अनिल देशमुख को टिकट दिया है. वहीं माण सीट से प्रभारक घार्ग, खानापूर से वैभव पाटिल, वाई से अरुणादेवी पिसाट्ठ, दौंड से रमेश थोराट, पुसद से शरद मैंद और सिंदखेड़ा से संदीप बेडसे को टिकट दिया गया है.
यहां देखें NCP (SP) उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट-
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया. भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा कर बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे. राज्य में 18,600 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.