नई दिल्ली डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। जिसके बाद एक बार फिर बीजेपी एनडीए के सहयोगी दलों के रहते हुए सत्ता में आने वाली है। बता दें, बीजेपी इस चुनाव में सिर्फ 240 सीटें जीती है। ऐसे में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। इस चुनाव में एनडीए के खाते में 293 सीटें आई हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 234 सीटें मिली है।
NDA संसदीय दल की बैठक आज
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आने के बाद से सभी की निगाहें नई सरकार के गठन पर हैं। वहीं आज एनडीए संसदीय दल की दिल्ली में बैठक होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में महागठबंधन की ओर से सरकार बनाने पर चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं तमाम दिग्गजों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है।
लेखक-प्रियंका लाल