झारखंड में NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, जानें-किसकी कितनी सीटों पर डील हुई लॉक

Published
Jharkhand Legislative Assembly Election 2024

Jharkhand Legislative Assembly Election 2024: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुट गईं हैं. वहीं ऐसे में झारखंड से एक बड़ी खबर आई है. जहां एनडीए के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई है. राज्य में BJP 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, AJSU 10 सीटों पर, JDU 2 सीटों पर और LJP (रामविलास) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

झारखंड में दो चरणों में होगा चुनाव

झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है. 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया.

बता दें, झारखंड में चुनाव दो चरणों में – 13 और 20 नवंबर को होंगे. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके लिए राज्य में 29,000 से ज़्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. राज्य में 2.6 करोड़ लोग मतदान करेंगे.