Pauri Accident: पौड़ी में वाहन दुर्घटना, सभी 9 लोगों को NDRF ने बचाया

Published

Pauri Accident: आज सुबह पौड़ी के कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सतपुली और गुमखाल के बीच स्थित इस स्थल पर यह घटना सुबह 6:00 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी गुमखाल और सतपुली से सब इंस्पेक्टर हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ (NDRF) की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

वाहन में कुल 09 लोग सवार थे, जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में शामिल होने जा रहे थे। एसडीआरएफ टीम ने विषम परिस्थितियों के बावजूद घायलों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की। स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और तत्पश्चात उन्हें सतपुली चिकित्सालय भेजा गया। इसके बाद घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया।

एसडीआरएफ की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण सभी घायल सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सके। इस हादसे में वाहन के नियंत्रण खोने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।