नीरज चोपड़ा मांसपेशी में खिंचाव के कारण Ostrava Golden Spike 2024 में नहीं खेलेंगे, गेस्ट के रूप में लेंगे हिस्सा

Published

Ostrava Golden Spike 2024: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशी में लगी चोट के कारण चेक गणराज्य में 28 मई को होने वाली Ostrava Golden Spike 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं लेंगे। चोपड़ा को दो सप्ताह पहले प्रैक्टिस के दौरान यह चोट लगी थी। इस सीजन में उन्होंने दो इंटरनेशनल स्पर्धाओं समेत एक घरेलू प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप शामिल हैं। हालांकि, चोपड़ा अतिथि के तौर पर इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे।

इस सीजन में नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में भाग लिया था, जहां उन्होंने 82.27 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता। यह थ्रो उनके सामान्य प्रदर्शन से काफी कम था। टोक्यो ओलंपिक 2020 और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत चुके चोपड़ा ने बीते 3 सालों में पहली बार भारत में आयोजित किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट के आयोजकों ने एक बयान में कहा, “चोपड़ा को दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान मांसपेशी में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह ओस्ट्रावा में नहीं खेल सकेंगे, लेकिन अतिथि के तौर पर यहां आएंगे।”

मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रजत पदक और भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता था। आयोजकों ने कहा कि उन्हें चोपड़ा का संदेश मिला था, जिसमें उन्होंने स्पर्धा से नाम वापस लेने की जानकारी दी। चोपड़ा की जगह जर्मनी के जूलियन वेबर इसमें खेलेंगे।