NEET Exam: PM मोदी से राहुल गांधी ने की अपील, युवाओं के लिए कहीं बड़ी बात

Published
राहुल गांधी
राहुल गांधी

NEET Exam: नीट एग्जाम को लेकर सड़क से संसद तक बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष खासकर कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर बहस करने के लिए मोदी सरकार से अपील की है। राहुल गांधी और साथ ही अन्य विपक्षी नेताओं का कहना है कि नीट एग्जाम से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श होना चाहिए क्योंकि यह लाखों छात्रों और उनके परिवारों को प्रभावित करता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर क्या कहा?

इसी बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि हम प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बहस करने और छात्रों को वह सम्मान देने का आग्रह करते हैं जिसके वे हकदार हैं।

राहुल गांधी ने कहा, “भारत का विपक्षी दल NEET परीक्षा और मौजूदा पेपर लीक मुद्दे पर सरकार के साथ रचनात्मक बहस करना चाहता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें आज संसद में ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई। यह एक गंभीर चिंता का विषय है जो पूरे भारत में लाखों परिवारों को परेशान कर रहा है। हम प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बहस करने और छात्रों को वह सम्मान देने का आग्रह करते हैं जिसके वे हकदार हैं।”

लेखक: रंजना कुमारी