NTA ने नीट-यूजी का रिजल्ट वेबसाइट पर सेंटर-सिटी वाइज किया अपलोड, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

Published

NEET UG Paper Leak 2024 Case: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने नीट-यूजी का रिजल्ट वेबसाइट पर सेंटर-सिटी वाइज अपलोड कर दिया है। बता दें, नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया था कि 20 जुलाई शनिवार दोपहर 12 बजे तक सभी छात्रों के परिणाम अपनी वेबसाइट पर शहर और सेंटर वाइज जारी करें। ये आदेश सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को गुरुवार को दिया था। कोर्ट ने इसी के साथ ये भी कहा कि इस प्रक्रिया में छात्रों की पहचान उजागर न की जाए। बता दें, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे नीट यूजी याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू करेगी।

लेखक-प्रियंका लाल