NEET UG Paper Leak Case: नीट-यूजी 2024 परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही CBI को बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने सोमवार यानी आज महाराष्ट्र के लातूर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी को नीट-यूजी में कथित हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 8वीं गिरफ्तारी की है। इससे पहले सीबीआई द्वारा तीन जुलाई को झारखंड के धनबाद से नीट-यूजी मामले में अनियमितताओं के सबंध में संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, CBI ने गुजरात के गोधरा से एक निजी स्कूल के मालिक को कथित तौर पर उम्मीदवारों से उनके अंक बढ़ाने के बदले में पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
लेखक: रंजना कुमारी