NEET-UG Paper Leak: CBI ने NEET प्रवेश परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में FIR की दर्ज

Published
CBI
CBI

NEET-UG Paper Leak: NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने FIR दर्ज कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है। केंद्र सरकार ने नीट यूजी एग्जाम में धांधली के आरोपों को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच सीबीईआ को सौंप दी है।

एनटीए प्रमुख को बदला गया

शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए सीबीआई ने एक बयान जारी किया था।इससे पहले भी सरकार ने NTA के प्रमुख को पद से हटा दिया। NEET-PG प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। नीट और यूसीजी-नेट में कथित अनियमितताओं के बाद सरकार ने एनटीए एजेंसी के प्रमुख को बदल दिया है। एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह की जगह अब आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को जिम्मेदारी दी गई है।

लेखक: रंजना कुमारी