NEET पेपर लीक मामले में आज होगी सुनवाई, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

Published
NEET-UG Paper Leak
NEET-UG Paper Leak

NEET-UG Paper Leak: नीट-यूजी में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी।

बता दें, केंद्र सरकार की तरफ से नीट पेपर लीक मामले में 10 जुलाई बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया। बता दें, इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई, 2024 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और सीबीआई से पेपर लीक होने के समय और परीक्षा के बीच की अवधि के बारे में जानकारी मांगी थी।

नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर एनटीए ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। एनटीए ने दायर हलफनाम में नीट पेपर लीक मामले पर कथित टेलीग्राम वीडियो को फर्जी करार दिया है। साथ ही कहा, वह वीडियो 4 मई का दिखाने के लिए एडिट किया गया था। टेलीग्राम चैनल के सभी सदस्य भी फर्थी थे। इसी के साथ एनटीए ने कहा कि नीट यूजी मामले में टॉपर का आरोप निराधार है।

लेखक-प्रियंका लाल